मकानों की बिक्री में गिरावट का अनुमान: फिच

Thursday, Dec 01, 2016 - 02:46 PM (IST)

नई दिल्ली: रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स ने आज कहा कि नोटबंदी के बाद ज्यादातर डेवलपरों की मकान बिक्री में कम से कम 20-30 प्रतिशत गिरावट आने का अनुमान है।

एजेंसी ने एक बयान में कहा है कि फिच रेटिंग्स का मानना है कि 2017 में सभी भारतीय डेवलपर कंपनियों की आवासीय संपत्ति बिक्री में कम से कम 20-30 प्रतिशत की गिरावट आएगी। इसके अनुसार नोटबंदी की घोषणा एेसे समय में हुई है जबकि भारत में उंची कीमतों व तैयार मकानों की बढ़ती संख्या के बीच मकानों के मांग पहले ही बहुत नरम थी। सरकार ने नोटबंदी के तहत 500 व 1000 रुपए के मौजूदा नोटों को चलन से बाहर कर दिया है। 

Advertising