पहली मेड इन इंडिया जीप बनकर हुई तैयार, देखे तस्वीरे

Thursday, Jun 01, 2017 - 05:51 PM (IST)

नई दिल्लीः आज कार निर्माता कंपनी फ़िएट इंडिया अपनी पहली मेड इन इंडिया जीप कम्पास को लांच करने जा रही है। बताया जा रहा है की महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस इन लॉन्चिंग के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. इस जीप के प्रोडक्शन की बात करे तो इसका 70% से ज्यादा काम भारत में ही हुआ है। भारत में ये जीप फिलहाल दो वर्जन में लांच की जाएगी।

ये है फीचर
-2.0 लीटर मल्टी जेट डीजल इंजन के साथ यह 170 एचपी का पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में ये सक्षम है। 
-यह 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ इंजन से कनेक्ट रहेगी। वहीं दुसरे वर्जन की अगर बात की जाए तो यह 1.4 मल्टी एयर पेट्रोल इंजन से लैस है. जो 160 एच पी का पावर देगा। 

-यह 6  मैन्युअल और 7 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक के साथ कनेक्ट रहेगी।
-कम्पास का हाई एंड वेरिएंट 7.0 इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है जिसमे एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो दिया गया है। इसके अलावा इसमें सुरक्षा के लिहाज से 6 एयर बेग दिए गए है। 
-ऐड ओंन फीचर्स की बात करे तो इसमें रिवर्स कैमरा, सेंसर, आदि दिए गए है जो इसे लक्ज़री लुक देता है। 

 

Advertising