आज से शुरू हो रहा है पहला 'इंडिया मोबाइल कांग्रेस', अंबानी-बिड़ला रहेंगे मौजूद

Wednesday, Sep 27, 2017 - 12:10 PM (IST)

नई दिल्लीः देश विदेश की मोबाइल कंपनियां जो भारत में अपना कारोबार कर रही हैं, उन्हें एक मंच पर लाने का प्रयास हो रहा है। यह प्रयास इंडिया मोबाइल कांग्रेस के नाम से हो रहा है। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में 500 से ज्यादा हस्तियां अपनी बात रखेंगी। इंडिया मोबाइल कांग्रेस नई दिल्ली में 27 सितंबर से शुरू हो रहा है जिसमें रिलायंस जियो के चेयरमैन मुकेश अंबानी, एयरटेल के ​सुनील मित्तल व आइडिया सेल्यूलर के कुमार मंगलम बिड़ला भाग लेंगे। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम यहां 29 सितंबर तक चलेगा। इस कार्यक्रम में मनोज सिन्हा के साथ कानून एवं आईटी मंत्री रवि शंकर प्रसाद, पैट्रोलियम और कौशल विकास मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी शामिल होंगे।

कार्यक्रम का उद्देश्य
इस कार्यक्रम का आयोजन इंडिया मोबाइल कांग्रेस, सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सी.ओ.ए.आई.), मोबाइल और टेलिकॉम ऑपरेटरों और इंटरनेट कंपनियों के उद्योग संघ की ओर से किया जा रहा है। इसका नेतृत्व दूरसंचार विभाग नोडल मंत्रालय के रूप में कर रहा है। इसका उद्देश्य वैश्विक और भारतीय दूरसंचार, मोबाइल, इंटरनेट, कनेक्टिविटी और डिजिटल सेवा क्षेत्र के महत्व को दिखाने, चर्चा करने समेत अनावरण, अवधारणा, शिक्षित करना है। कार्यक्रम में 150 विदेशी प्रतिनिधि और अमेरिका, ब्रिटेन, फिनलैंड, स्वीडन और इस्राइल समेत आठ दूतावास इसमें भाग ले रहे हैं।    

क्या होगा कार्यक्रम में खास

देश के इस सबसे बड़े इंडिया मोबाइल कांग्रेस का आयोजन भारत की राजधानी नई दिल्ली के प्रगति मैदान में किया जा रहा है। यह ठीक एमडब्ल्यूसी कार्यक्रम की तरह ही है। भारत की सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन (सी.ओ.ए.आई.) के अनुसार यह देश में सबसे बड़ा टेक शो हो रहा है जिसमें कई देशी—विदेशी मोबाइल फोन कंपनियों समेत 5000 से अधिक लोग हिस्सा ले रहे हैं। इस कार्यक्रम में 25 शेसन होंगे जिनमें 100 से ज्यादा स्पीकर्स अपने विचार रखेंगे।

Advertising