बठिंडा-जम्मू मार्ग पर शुरू होगी पहली फ्लाइट, जानिए क्या है न्यूनतम किराया

Friday, Feb 23, 2018 - 02:50 PM (IST)

नई दिल्ली (अनिल सलवान): छोटे तथा मझोले शहरों को हवाई नेटवर्क से जोड़ने के लिए पंजाब के बठिंडा और जम्मू के बीच 27 फरवरी को पहली फ्लाइट शुरू होगी। इसका जिम्मा विमानन कंपनी एयर इंडिया की इकाई अलायंस एयर को दिया गया है। इससे बठिंडा से जम्मू और माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए जाने वाले लोगों को काफी फायदा होगा क्योंकि रेल मार्ग से सफर करने पर ज्यादा समय लगता है।

फ्लाइट का समय और न्यूनतम किराया
स्टेशन मैनेजर आर के नेगी ने बताया कि 70 सीटों वाले एटीआर जहाज उड़ान संख्या AI9611 से जम्मू से सुबह 9.15 बजे जम्मू से रवाना होगी और 10.20 बजे बठिंडा पहुंचेगी। वही जहाज आधे घंटे बाद उड़ान संख्या AI9612 से 10.50 बजे बठिंडा से जम्मू के लिए उड़ान भरेगा और 12 बजे जम्मू पहुंच जाएगा। बठिंडा से जम्मू तक का किराया पहले आओ पहले पाओ की योजना के तहत न्यूनतम 1295 रुपए निर्धारित है। सुबह के समय फ्लाइट से यात्रियों को नि:शुल्क ब्रेकफास्ट का भी जहाज में प्रबंध रहेगा।

 

Advertising