Air India का सैनिकों को सलाम, मिलेगी यह खास सुविधा

Wednesday, Aug 16, 2017 - 10:27 AM (IST)

नई दिल्लीः स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एयर इंडिया ने देश के सैनिकों को नायाब तोहफा दिया है। सैनिकों की सेवाओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए एयर इंडिया उन्हें अन्य यात्रियों से पहले बोर्डिंग करने की सुविधा देगी। यह सुविधा 15 अगस्त से लागू हो चुकी है।

कंपनी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सरबजोत सिंह ओबरॉय ने कहा कि हमने सैनिकों को उनकी सेवा के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए यह फैसला लिया है कि सेना, एयर फोर्स और नेवी को हमारी फ्लाइटस में पहले बोर्डिंग करने के लिए आमंत्रित करेंगे। बिजनेस क्लास और फस्र्ट क्लास में यात्रा करने वाले सैनिकों को भी यह सुविधा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि देश सैनिकों की सेवाओं के प्रति कृतज्ञ है और हम इस सेवा के जरिए अपने सैनिकों के योगदान को सम्मान देना चाहते हैं। एयर इंडिया ने अपने निर्देशों को ग्राउंड लेवल के अधिकारियों और बोर्डिंग गेट के स्टाफ तक पहुंचा दिया है। 

Advertising