पहले अडानी ने मारा अब सिलिकॉन ने लताड़ा, बाजार की तबाही में 7.33 लाख करोड़ साफ

Monday, Mar 13, 2023 - 06:18 PM (IST)

मुंबई: शेयर मार्कीट के लिए ये साल अब तक शुभ नहीं दिख रहा है। पहले 24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद बाजार में करीब 2 महीने से गिरावट का माहौल चल रहा था। अब जैसे ही बाजार ने उठने की कोशिश की तो सिलिकॉन का कोहराम हावी होने लगा। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर मार्कीट में भारी तबाही देखने को मिली है। सेंसेक्स में 1000 अंकों की भारी गिरावट दर्ज की गई है, हालांकि बाजार बंद होने के समय थोड़ी रिकवरी होने के बाद यह 897.28 अंक गिरकर 58237.85 और निफ्टी 258.60 अंकों की गिरावट के साथ 17154.30 अंक पर बंद हुआ।

जब भारतीय शेयर बाजार अडानी क्राइसिस से उबरने की कोशिश कर रहा था, तब अमरीका में सिलिकॉन वैली बैंक (एस.वी.बी.) की विफलता एक बड़े झटके रूप में सामने आई है। सिलिकॉन वैली बैंक के बाद अब सिग्नेचर बैंक पर ताला लगने की बात सामने आई है, जिसकी वजह से मात्र तीन दिनों में शेयर बाजार निवेशकों के 7.33 लाख करोड़ रुपए डूब गए।

2100 अंक से ज्यादा टूटा सेंसेक्स

3 दिन में बी.एस.ई. का सेंसेक्स लगभग 2,100 अंक से ज्यादा गिर गया है। एस.वी.बी. क्राइसिस का ग्लोबल इक्विटी मार्कीट पर असर देखने को मिल रहा है। अगर बात आज की करें तो दिन के हाई से शेयर बाजार में करीब 1300 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिल चुकी है। दिन के दौरान बैंकिंग सैक्टर के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है।

jyoti choudhary

Advertising