कंपनी रिजल्ट्सः जानें किस कंपनी को हुआ कितना प्रॉफिट?

Friday, Oct 28, 2016 - 05:50 PM (IST)

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 2,495.97 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है,जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 3,039.23 करोड़ रुपए से 17.87 प्रतिशत कम है। कंपनी ने आज बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान हालांकि उसकी कुल आय पिछले वित्त वर्ष के 17,939.96 करोड़ रुपए से 8.12 फीसदी बढ़कर 19,397.94 करोड़ रुपए पहुंच गई है। कंपनी का कुल खर्च 02.13 फीसदी बढ़ गया है। आलोच्य अवधि में यह 15,436.28 करोड़ रुपए रहा, जो गत वर्ष की समान अवधि में 15,113.30 करोड़ रुपए था। कंपनी ने वित्त वर्ष 2015-16 के लिए शेयरधारकों को प्रति शेयर 1.75 रुपए का अंतिम लाभांश भी दिया है।

 

करुर वैश्य बैंक का मुनाफा घटा 

निजी क्षेत्र के करुर वैश्य बैंक को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 126.31 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 142.22 करोड़ रुपए से 11.18 प्रतिशित कम है। बैंक ने आज बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 1,570.27 करोड़ रुपए से 02.57 प्रतिशत बढ़कर 1,610.77 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। बैंक के परिचालन में खर्च बढ गया है। उसकी सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) भी 1.96 प्रतिशत से बढ़कर 2.29 प्रतिशत पर पहुंच गई है। उसका शुद्ध एनपीए भी 0.96 फीसदी से बढ़कर 1.44 फीसदी हो गया है।

 

बजाज ऑटो के मुनाफे में 6.7% की बढ़ोतरी

वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में बजाज ऑटो का मुनाफा 6.7 फीसदी बढ़कर 1122 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में बजाज ऑटो का मुनाफा 1052 करोड़ रुपए रहा था। दूसरी तिमाही में बजाज ऑटो की आय 0.4 फीसदी बढ़कर 6432 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में बजाज ऑटो की आय 6407 करोड़ रुपए रही थी। साल दर साल आधार पर दूसरी तिमाही में बजाज ऑटो का एबिटडा 1316 करोड़ रुपये से घटकर 1296 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में बजाज ऑटो का एबिटडा मार्जिन 21.5 फीसदी से घटकर 21.4 फीसदी रहा है। बजाज ऑटो के मुताबिक दूसरी तिमाही में घरेलू बाजार में बाइक बिक्री की ग्रोथ इंडस्ट्री के 17 फीसदी ग्रोथ के मुकाबले 23 फीसदी रही है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में दिक्कतें अभी भी बरकरार हैं। 30 सितंबर 2016 तक कंपनी के पास 11398 करोड़ रुपए की नकदी मौजूद है। साल दर साल आधार पर दूसरी तिमाही में बजाज ऑटो का एबिटडा 1316 करोड़ रुपए से घटकर 1296 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में बजाज ऑटो का एबिटडा मार्जिन 21.5 फीसदी से घटकर 21.4 फीसदी रहा है। बजाज ऑटो के मुताबिक दूसरी तिमाही में घरेलू बाजार में बाइक बिक्री की ग्रोथ इंडस्ट्री के 17 फीसदी ग्रोथ के मुकाबले 23 फीसदी रही है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में दिक्कतें अभी भी बरकरार हैं। 30 सितंबर 2016 तक कंपनी के पास 11398 करोड़ रुपए की नकदी मौजूद है।

 

कोलगेट का मुनाफा 15.6% बढ़ा

वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में कोलगेट का मुनाफा 15.6 फीसदी बढ़कर 181 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में कोलगेट का मुनाफा 156.8 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में कोलगेट की आय 9.9 फीसदी बढ़कर 1203 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में कोलगेट की आय 1095.2 करोड़ रुपए रही थी। साल दर साल आधार पर दूसरी तिमाही में कोलगेट का एबिटडा 254.3 करोड़ रुपए से बढ़कर 275 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में कोलगेट का एबिटडा मार्जिन 23.2 फीसदी से घटकर 22.8 फीसदी रहा है। तिमाही दर तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में कोलगेट की वॉल्यूम ग्रोथ 6 फीसदी से घटकर 4 फीसदी रही है, जबकि पिछले साल की दूसरी तिमाही में वॉल्यूम ग्रोथ 3 फीसदी रही थी। कोलगेट ने 4 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान किया है।

 

कमर्शियल व्हीकल का मुनाफा 3% घटा

वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में आयशर मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट का मुनाफा 3 फीसदी घटकर 65.7 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में आयशर मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट का मुनाफा 67.7 करोड़ रुपए रहा था। साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में आयशर मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट की आय 11.6 फीसदी बढ़कर 2128 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है, इस आंकड़े में एक्साइड ड्यूटी भी शामिल है। वहीं, सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में आयशर मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट की आय (एक्साइज ड्यूटी को छोड़कर) 10.6 फीसदी बढ़कर 1972 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में आयशर मोटर्स के रॉयल एनफील्ड का मुनाफा 54 फीसदी बढ़कर 396.52 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में आयशर मोटर्स के रॉयल एनफील्ड की आय 35.5 फीसदी बढ़कर 1988.65 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। 

 

मैरिकोः मुनाफा 18.1% बढ़ा

वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में मैरिको का मुनाफा 18.1 फीसदी बढ़कर 180.6 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में मैरिको का मुनाफा 153 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में मैरिको की आय 0.7 फीसदी घटकर 1443 करोड़ रुपए रही है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में मैरिको की आय 1453.6 करोड़ रुपए रही थी। साल दर साल आधार पर दूसरी तिमाही में मैरिको का एबिटडा 229 करोड़ रुपए से बढ़कर 253 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में मैरिको का एबिटडा मार्जिन 15.7 फीसदी से बढ़कर 17.5 फीसदी रहा है।

Advertising