कंपनी रिजल्ट्सः जानें किस कंपनी को हुआ कितना मुनाफा?

Monday, Nov 07, 2016 - 05:30 PM (IST)

गोदरेज कंज्यूमरः मुनाफा 43.7% बढ़ा
नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में गोदरेज कंज्यूमर का मुनाफा 43.7 फीसदी बढ़कर 318.1 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में गोदरेज कंज्यूमर का मुनाफा 221.4 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में गोदरेज कंज्यूमर की आय 11 फीसदी बढ़कर 2439.3 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में गोदरेज कंज्यूमर की आय 2197.3 करोड़ रुपए रही थी।

ICICI बैंक का मुनाफा 13 प्रतिशत गिरा
निजी क्षेत्र के सबसे बड़े आई.सी.आई.सी.आई. बैंक का समग्र शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 12.86 प्रतिशत घटकर 2,978.95 करोड़ रुपए रह गया। पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में यह 3,418.53 करोड़ रुपए रहा था। बैंक ने आज निदेशक मंडल की बैठक के बाद परिणामों की घोषणा की। उसने बताया कि आलोच्य अवधि में समग्र आधार पर उसकी कुल आमदनी 25,137.61 करोड़ रुपए की तुलना में 29.03 फीसदी बढ़कर 32,434.92 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।

हालांकि, एकल आधार पर परिचालन लाभ दोगुणा से भी ज्यादा होने से बैंक का शुद्ध एकल मुनाफा 3,030.11 करोड़ रुपए से बढ़कर 3,102.27 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। ऐसा बढ़े गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एन.पी.ए.) के लिए प्रावधान बढ़ाने के बावजूद हुआ है। बैक का सकल एन.पी.ए. साल दर साल आधार पर 3.77 प्रतिशत से बढ़कर 6.82 प्रतिशत पर तथा शुद्ध एन.पी.ए. 1.65 प्रतिशत से बढ़कर 3.57 प्रतिशत पर पहुंच गया। कुल एकल आय 16,106.22 करोड़ रुपए से 41.31 प्रतिशत बढ़कर 22,759.08 करोड़ रुपए पर तथा परिचालन लाभ 5,158.43 करोड़ रुपए से बढ़कर 10,636.07 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।  

ईक्लर्क्सः मुनाफा 1.3% बढ़ा
ईक्लर्क्स का मुनाफा  वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में 1.3 फीसदी बढ़कर 97.1 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में ईक्लर्क्स का मुनाफा 95.9 करोड़ रुपए रहा था। हालांकि वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में ईक्लर्क्स की आय 2 फीसदी घटकर 333.5 करोड़ रुपए रही है। वित्त वर्ष 2017 की पहली में ईक्लर्क्स की आय 340.3 करोड़ रुपए रही थी। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में ईक्लर्क्स की डॉलर आय 2.6 फीसदी घटकर 4.89 करोड़ डॉलर रही है। वित्त वर्ष 2017 की पहली में ईक्लर्क्स की डॉलर आय 5.02 करोड़ रुपए रही थी।

श्री सीमेंटः मुनाफा 18.3% बढ़ा
वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में श्री सीमेंट का मुनाफा 18.3 फीसदी बढ़कर 291.5 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में श्री सीमेंट का मुनाफा 246.3 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में श्री सीमेंट की आय 17.7 फीसदी बढ़कर 2254 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में श्री सीमेंट की आय 1915.3 करोड़ रुपए रही थी।

यूनाइटेड बैंकः मुनाफा 29.6% घटा
सार्वजनिक क्षेत्र के यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 29.63 प्रतिशत घटकर 43.53 करोड़ रुपए रह गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 61.86 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। बैंक ने आज यहां निदेशक मंडल की बैठक के बाद तिमाही परिणामों की घोषणा की। उसने बताया कि आलोच्य अवधि में उसकी कुल आय भी 30 सितंबर 2015 को समाप्त तिमाही के 2,927.17 करोड़ रुपए से 1.16 प्रतिशत घटकर 2,893.31 करोड़ रुपए रह गई। बैंक के मुनाफे में गिरावट की मुख्य वजह गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एन.पी.ए.) में बढ़ौतरी रही। एन.पी.ए. बढऩे से बैंक को इसके लिए अतिरिक्त प्रावधान करना पड़ा। उसका सकल एन.पी.ए. 8.90 फीसदी से बढ़कर 16.26 फीसदी पर तथा शुद्ध एन.पी.ए. 5.61 प्रतिशत से घटकर 11.19 प्रतिशत पर पहुंच गया।

Advertising