मासिक GST भुगतान फॉर्म में बदलावों पर वित्त मंत्रालय ने राय मांगी

Friday, Jul 15, 2022 - 03:53 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को एक संकल्पना पत्र जारी कर मासिक जीएसटी भुगतान में किए जाने वाले परिवर्तनों की अनुशंसा की है और इनके बारे में उद्योग जगत से 15 सितंबर तक विचार देने को कहा है। माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संबंधी मामलों में निर्णय लेने वाली शीर्ष संस्था जीएसटी परिषद की पिछले महीने हुई बैठक में जीएसटीआर-3बी या मासिक कर भुगतान फॉर्म में परिवर्तनों को सार्वजनिक करने और उन पर सभी हितधारकों से सुझाव और सलाह मांगने की सिफारिश की गई थी। 

मंत्रालय ने मासिक जीएसटी भुगतान प्रणाली में बदलावों की अनुशंसा करते हुए कहा, ‘‘आम जनता और व्यापारियों को सूचित किया जाता है कि फॉर्म जीएसटीआर-3बी में व्यापक बदलावों पर विस्तृत संकल्पना पत्र जारी किया गया है। सभी हितधारकों से 15 सितंबर 2022 तक सुझाव एवं विचार आमंत्रित किए जाते हैं।'' एएमआरजी एंड एसोसिएट्स में वरिष्ठ साझेदार रजत मोहन ने कहा कि प्रस्तावित बदलाव करदाताओं की अनुपालन सुगमता को बढ़ाएंगे और राजस्व क्षति को कम कर कर प्रशासकों के लिए सहायक होंगे।
 

jyoti choudhary

Advertising