वित्त मंत्रालय ने अंतिम तिमाही में व्यय को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से खर्च के नियमों में छूट दी

Friday, Jan 21, 2022 - 11:46 AM (IST)

नई दिल्लीः पूंजी व्यय को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से वित्त मंत्रालय ने कोविड-19 के प्रभाव के कारण मंद पड़ी आर्थिक गतिविधियों में तेजी लाने के मद्देनजर चौथी तिमाही में खर्च करने के नियमों में ढील दी है।

वर्तमान दिशा निर्देशों के अनुसार, वित्त वर्ष के अंतिम महीने और अंतिम तिमाही में मंत्रालयों और विभागों को बजट अनुमान (बीई) का क्रमशः 33 प्रतिशत और 15 प्रतिशत खर्च करना होता है।

वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग की ओर से जारी एक कार्यालय ज्ञापन में कहा गया कि बीई का 33 प्रतिशत खर्च करने की ऊपरी सीमा में एक बार के लिए ढील दी गई है।

jyoti choudhary

Advertising