चक्रवर्ती ने विधानसभा चुनाव में मोदी की जीत को बताया फिल्मी

Wednesday, Mar 15, 2017 - 07:20 PM (IST)

नई दिल्लीः पब्लिक पॉलिसी के प्रोफेसर भास्कर चक्रवर्ती ने हार्वर्ड बिजनैस रिव्यू में प्रकाशित लेख में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विधानसभा चुनावों में मिली कामयाबी को फिल्मी करार दिया है। चक्रवर्ती ने लिखा कि निश्चित तौर पर देश में इस दौरान कई समस्याएं पैदा हुई हैं। इस फैसले का भ्रष्टाचार पर क्या असर हुआ है, यह देखना अभी बाकी है लेकिन विधानसभा चुनाव में उन्हें मिली अपार सफलता को उनके अप्रत्याशित फैसले का परिणाम माना जा रहा है। हालांकि यह पूरी तरह से फिल्मी लगता है। आमतौर पर इस तरह के कथानक के लिए बॉलीवुड जाना जाता रहा है।'

इससे पहले उन्होंने 'कैश पर भारत में चिंता' नाम से हार्वर्ड बिजनैस रिव्यू में एक लेख लिखा था। इसके जरिए भास्कर ने नोटबंदी को नीतिगत असफलता करार दिया था। नोटबंदी के बाद दिसंबर में टफ्ट्स यूनिवर्सिटी में पब्लिक पॉलिसी के प्रोफेसर भास्कर चक्रवर्ती ने 'कैश पर भारत में चिंता' नाम से हार्वर्ड बिजनैस रिव्यू में एक लेख लिखा था। इसके जरिए भास्कर ने नोटबंदी को नीतिगत असफलता करार दिया था।

Advertising