काजू पर GST दर घटाए जाने का स्वागत

Tuesday, Jun 13, 2017 - 04:35 PM (IST)

कोच्चीः काजू उद्योग के संगठन फेडरेशन आफ इंडियन कैश्यू इंडस्टी ने काजू की गीरी और उससे सम्बद्ध उत्पादों पर माल एवं सेवा कर जीएसटी की दर 5 प्रतिशत के स्तर पर रखने के निर्णय का स्वागत किया है संगठन का कहना है कि भारतीय काजू उद्योग को इस समय देश विदेश के बाजारों में तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जी.एस.टी. परिषद के इस कदम से उद्योग को मदद मिलेगी। परिषद ने पहले काजू को जी.एस.टी. की 12 प्रतिशत वाली श्रेणी में रखा था।

फेडरेशन के अध्यक्ष पी सोमराजन ने कहा कि उनके संगठन और अन्य संघों ने काजू निर्यात संवर्धन परिषद के साथ मिल कर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेतली को इस विषंगति पर ध्यान देने और काजू उत्पादों को 5 प्रतिशत कर वाले उत्पादों की श्रेणी में रखने का अनुरोध किया था।   

Advertising