फिक्की ने पीएम-किसान योजना का लाभ सभी किसानों को देने के फैसले की सराहना की

Sunday, Jun 02, 2019 - 04:09 PM (IST)

नई दिल्लीः उद्योग मंडल फिक्की ने पीएम-किसान योजना का दायरा बढ़ाकर सभी कृषकों को इस योजना का लाभ देने के सरकार के फैसले की शनिवार को सराहना की। संगठन ने कहा कि भारतीय कृषि क्षेत्र में मौजूद पूरी संभावनाओं का अब तक इस्तेमाल नहीं हो सका है। दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल की पहली बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देश के सभी 14.5 करोड़ किसानों को देने का फैसला किया गया। इस योजना पर 87,000 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसके साथ ही भाजपा के चुनावी वादे को पूरा करने की दिशा में कदम उठाते हुए पांच करोड़ किसानों के लिए 10,000 करोड़ रुपए के पेंशन योजना की घोषणा की। उद्योग मंडल ने नए पेंशन योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी। 

फिक्की पीएम-किसान योजना का लाभ सभी किसानों को देने की हिमायत करता रहा है। सरकार ने इस साल अपने अंतरिम बजट में दो हेक्टेयर तक की जोत वाले देश के 12.5 करोड़ छोटे किसानों को सालाना छह हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की घोषणा की थी। फिक्की के अध्यक्ष संदीप सोमानी से सरकार से कहा, ''हम प्रधानमंत्री से इस शानदार निर्णय के बाद सुधार से जुड़े कदमों को समयबद्ध तरीके से लागू करने का आग्रह करते हैं। इससे कृषि क्षेत्र में विकास की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।'' 

jyoti choudhary

Advertising