रियल एस्टेट में भी फेस्टिव सीजन रहेगा फीका, नहीं मिलेंगे ऑफर्स

Saturday, Sep 23, 2017 - 05:28 PM (IST)

नई दिल्लीः अगर आप इस फेस्टिव सीजन में घर खरीदना का सोच रहे थे और ऑफर्स का इंतजार कर रहे थे तो अपनी योजना बदल दीजिए क्योंकि इस साल डेवलेपर का कहना है कि नोटबंदी, जी.एस.टी. और रेरा की मार की वजह से अच्छे ऑफर्स नहीं ला सकते हैं। घर खरीदार और बिल्डर दोनों को हर साल फेस्टिव सीजन का इंतजार रहता है। लेकिन इस बार दोनों में ही कोई खास उत्साह नजर नहीं आ रहा है। खासतौर पर डेवलपर्स इस त्योहारी सीजन में ज्यादा उत्साहित नहीं दिख रहे हैं।

नतीजा बाजार में हर साल की तरह ऑफर्स नहीं हैं और जो हैं भी उनमें ज्यादा दम नहीं है। डेवलपर्स का कहना है कि पहले नोट बंदी, और फिर रेरा और जी.एस.टी. ने धंधा मंदा कर दिया है। जानकारों का कहना है कि बिल्डरों के पास पहले से जो घर हैं वहीं नहीं बिक रहे है और अब वो रेरा और जी.एस.टी. से लागत बढ़ने का रोना रो रहे हैं। तो इस बार फेस्टिव सीजन में रियल एस्टेट में ऑफर के लिहाज से कुछ खास नहीं होने वाला है। हां अगर आप घर लेना ही चाहते हैं तो बिल्डर से सीधे मिलिए और मोलभाव कीजिए और लगे की डील अच्छी है तो फाइनल कर दीजिए।

Advertising