त्यौहारी सीजन में सस्ता सोना खरीदने का मौका, जानें कितने गिरे सोना-चांदी

Sunday, Oct 09, 2016 - 01:39 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर हो रहे घटनाक्रमों के कारण कीमती धातुओं में आई गिरावट से घरेलू स्तर पर त्यौहारी सीजन होने के बावजूद पिछले सप्ताह सोना 960 रुपए टूटकर 30,240 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी 3,200 रुपए की गिरावट लेकर 42,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर टिकी।  

अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर तेल निर्यातक देशों में उत्पादन घटाने पर पर सहमति बनने और अमरीका में रोजगार के कमजोर आंकडों से बने दबाव की वजह से डॉलर में आई तेजी से कीमती धातुओं पर दबाव बना है। वैश्विक बाजार में बीते सप्ताह सोमवार को सोना हाजिर 1315.55 डॉलर प्रति औंस पर था जो सप्ताहांत पर 63.84 डॉलर की गिरावट लेकर 1,252.71 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इसी तरह से अमरीका सोना वायदा भी सोमवार को 1,318.40 डॉलर पर था जो शुक्रवार को 66.50 डॉलर फिसलकर 1,251.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। 

डॉलर और तेल में आई तेजी का असर सफेद धातु पर भी दिखा जो सप्ताह के शुरूआती कारोबारी दिन 19.16 डॉलर प्रति औंस से 1.73 डॉलर लुढककर शुक्रवार को 17.43 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। आम्रपाली आद्या ट्रेडिंग एंड इन्वेस्टमेंर्ट्स के निदेशक एवं शोध प्रमुख अबनिश कुमार सुधांशु ने कहा कि वैश्विक स्तर पर बीते सप्ताह जिस प्रकार के घटनाक्रम हुए हैं उससे कीमती धातुओं पर दबाव बना है। यूरोप और अमरीका में गोल्ड ई.टी.एफ. में बिकवाली की वजह से कीमतें गिरी हैं। यदि अगामी सप्ताह भी इस तरह का रुख बना रहा तो घरेलू बाजार में पीली धातु की चमक और फीकी पड़ सकती है तथा यह 30 हजार रुपए प्रति दस ग्राम से नीचे उतर सकती है। हालांकि, त्यौहारी सीजन की वजह से मांग आने से अंतर्राष्ट्रीय स्तर की तुलना में घरेलू बाजार में कुछ कम गिरावट हुई है। 
 

Advertising