त्यौहारी सीजन में कार्पोरेट गिफ्ट बजट में हो रही कटौती

Wednesday, Nov 04, 2015 - 03:43 PM (IST)

लखनऊः कमजोर मानसून के चलते आवश्यक वस्तुओं के दाम में बेतहाशा इजाफे के चलते त्यौहारी सीजन की शुरूआत उत्साहजनक नहीं देखकर देश में विभिन्न क्षेत्रों की कम्पनियों की अपना कार्पोरेट गिफ्ट बजट 20 फीसदी तक कम करने की योजना है।  

एसोचैम द्वारा कराए गए एक सर्वेक्षण से पता चला है कि रुपए के अवमूल्यन, बाजार में कमजोर मांग से बिक्री में गिरावट, वेतन वृद्धि में ठहराव, वैश्विक बाजार में उथल-पुथल तथा अन्य कारणों से देश के कार्पोरेट सेक्टर को दिवाली गिफ्ट सीजन में अपने बजट में काफी कटौती करने के लिए मजबूर कर दिया है। 

एसोचैम सोशल डेवलपमेंट फाउण्डेशन के तत्वावधान में आयोजित इस सर्वे से पता चला है कि हालांकि हाल के वर्षों में त्यौहार वैभवशाली जीवन शैली का प्रदर्शन करने का एक अवसर बन गए थे और भारी भरकम वेतनभत्तों की वजह से लोगों की खर्च करने की ताकत में बढौतरी हुई थी लेकिन अब खाद्य पदार्थों की कीमत और रहन-सहन का खर्च बढने से लोगों को त्यौहारी सीजन में खुलकर खर्च करने पर लगाम लगानी पड रही है। 

Advertising