अगस्त से देश में त्योहारों की शुरुआत, चेक करें कहां और कब-कब बंद रहेंगे बैंक?

Sunday, Jul 31, 2022 - 03:12 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अगस्त महीने के लिए बैंक हॉलीडे की लिस्ट जारी कर दी है। अगले महीने (दूसरे/चौथे शनिवार और रविवार को छोड़कर) कुल 18 दिन बैंक बंद रहेंगे। अगस्त में स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी समेत कई बड़े त्योहार पड़ रहे हैं। ऐसे में अगर आपको अगले महीने बैंक संबंधित कोई काम है तो आप अपने राज्य की छुट्टी को चेक कर उस मुताबिक बैंक जाने का प्लान बनाएं।

सभी राज्यों के लिए नियम अलग-अलग

बता दें कि ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी। RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में खास अवसरों की अधिसूचना पर भी निर्भर करता है। 

देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

1 अगस्त: द्रुपका शे-जी त्योहार (सिर्फ सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।)
7 अगस्त: 2022-पहला रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)
8 अगस्त: मुहर्रम (Muharram) ( केवल Jammu और Kashmir के बैंक रहेंगे)
9 अगस्त: मुहर्रम (अगरतल्ला, अहमदाबाद, अइज़ोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, कानुपर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर और रांची में बैंक बंद रहेंगे।)
11 अगस्त: रक्षाबंधन (पूरे देश में छुट्टी)
12 अगस्त: रक्षाबंधान (कानपुर और लखनऊ)
13 अगस्त:-दूसरा शनिवार  (साप्ताहिक छुट्टी)
14 अगस्त:-रविवार  (साप्ताहिक छुट्टी)
15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त: पारसी नववर्ष (मुंबई और नागपुर में छुट्टी)
18 अगस्त: जन्माष्टमी (पूरे देश में छुट्टी)
19 अगस्त:  जन्माष्टमी (श्रवण वड-8)/कृष्ण जयंती (अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, पटना, रायपुर, रांची, शिलाॅन्ग और शिमला)
20 अगस्त: श्री कृष्णा अष्ठमी (हैदराबाद)
21 अगस्त: रविवार  (साप्ताहिक छुट्टी)
27 अगस्त 2022: चौथा शनिवार होने के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी
28 अगस्त: रविवार  (साप्ताहिक छुट्टी)
29 अगस्त: श्रीमंत शंकरदेव की तिथि (गुवाहटी)
31 अगस्त: गणेश चतुर्थी (गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे)
 

jyoti choudhary

Advertising