हॉस्पिटलिटी कारोबार में उतरी फर्न्स एस्टेट्स एंड डेवलपर्स

Wednesday, Oct 03, 2018 - 11:31 AM (IST)

नई दिल्लीः रियल्टी कंपनी फर्न्स एस्टेट्स एंड डेवलपर्स ने होटल एवं हॉस्पिटलिटी कारोबार में कदम उतारे हैं। कंपनी कर्नाटक और तमिलनाडु में 5 रिसॉर्ट बनाने के लिए अगले 3 साल में 700 करोड़ रुपए निवेश करेगी। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जय श्रीधर ने कहा, ‘‘हम नई कंपनी ‘रोसेटा बाय फर्न्स’ के जरिए रिसॉर्ट और लीजर हॉस्पिटलिटी कारोबार में उतर रहे हैं। इस कारोबार में काफी अवसर हैं। हम लग्जरी टाइमशेयर की भी पेशकश कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि कंपनी 5 रिसॉर्ट बनाएगी जिनमें 500 कमरे होंगे। ये बेंगलुरू के आस-पास ही स्थित होंगे। 

श्रीधर ने कहा कि पहले रिसॉर्ट का सकलेशपुर में काम शुरू हो चुका है और यह सितंबर 2019 में शुरू हो जाएगा। इसमें 100 कमरे होंगे और यह 100 एकड़ से अधिक में फैला होगा। दूसरा रिसॉर्ट चिकबल्लापुर में 50 एकड़ में बनेगा जिसमें 60 कमरे होंगे।

jyoti choudhary

Advertising