Federal बैंक के मुनाफे में 31.1 फीसदी की बढ़ौतरी

Monday, Oct 16, 2017 - 01:25 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में फेडरल बैंक का मुनाफा 31.1 फीसदी बढ़कर 263.7 करोड़ रुपए रहा है। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में फेडरल बैंक का मुनाफा 201.2 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में फेडरल बैंक की ब्याज आय 23.8 फीसदी बढ़कर 899 करोड़ रुपए रही है। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में फेडरल बैंक की ब्याज आय 726.2 करोड़ रुपए रही थी।

तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में फेडरल बैंक का ग्रॉस एन.पी.ए. 2.42 फीसदी से घटकर 2.39 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में फेडरल बैंक का नेट एन.पी.ए. 1.39 फीसदी से घटकर 1.32 फीसदी रहा है।

तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में फेडरल बैंक का ग्रॉस एन.पी.ए. 1867.9 करोड़ रुपए से बढ़कर 1949 करोड़ रुपए रहा है। तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में फेडरल बैंक का नेट एन.पी.ए. 1061.3 से बढ़कर 1066 करोड़ रुपए हो गया है। तिमाही दर तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में फेडरल बैंक की प्रॉविजनिंग 236.4 रुपए के मुकाबले 176.7 करोड़ रुपए रही है। जबकि, वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में फेडरल बैंक ने 168.4 करोड़ रुपए की प्रॉविजनिंग की थी।

Advertising