फेडरल बैंक को 167 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ

Saturday, Jul 23, 2016 - 12:43 PM (IST)

नई दिल्ली: निजी क्षेत्र के फेडरल बैंक का वर्तमान वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 18.3 प्रतिशत बढ़कर 167.3 करोड़ रुपए रहा। नियामकीय जानकारी में बैंक ने बताया कि वित्त वर्ष 2015-16 की अप्रैल-जून तिमाही में उसे 141.4 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। आलोच्य अवधि में बैंक की कुल आय 2,250.8 करोड़ रुपए रही जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2,107.09 करोड़ रुपए था। इस दौरान बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एन.पी.ए.) उसके सकल ऋण का 2.92 प्रतिशत रहीं जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 2.59 प्रतिशत थी।  

 

बैंक का शुद्ध एन.पी.ए. इस अवधि में उसके कुल ऋण का 1.68 प्रतिशत रहा जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 0.98 प्रतिशत था। जून 2015 में बैंक ने फंसे कर्ज के लिए 153.10 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था जो जून 2016 में बढ़ाकर 168.48 करोड़ रुपए कर दिया गया है। 

Advertising