फेडरल बैंक ने आधार दर 0.32 प्रतिशत घटाई

Tuesday, Nov 24, 2015 - 09:32 AM (IST)

मुंबईः निजी क्षेत्र के फेडरल बैंक ने अपनी आधार दर में 0.32 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की जिससे होम तथा कार ऋण समेत बैंक के सभी कर्ज सस्ते हो जाएंगे। बैंक ने बीएसई को बताया कि उसने अपनी आधार दर घटाकर 9.63 फीसदी करने का फैसला किया है। नई दर एक दिसंबर से लागू होगी। इससे पहले 18 जून को उसने आधार दर घटाकर 9.95 प्रतिशत की थी। इससे फ्लोटिंग दर पर लिए गए सभी ऋणों की किस्त कम हो जाएगी। साथ ही नए ग्राहकों को भी लाभ मिलेगा।   

उल्लेखनीय है कि 29 सितंबर को रिजर्व बैंक ने अपनी रेपो दर 0.50 प्रतिशत कम की थी जिससे बैंकों पर ब्याज दर घटाने का दबाव है।

Advertising