3 माह में दूसरी बार Fed Reserve ने बढ़ाई ब्याज दरें

Thursday, Mar 16, 2017 - 09:57 AM (IST)

नई दिल्लीः बुधवार को हुई महत्वपूर्ण बैठक के बाद जैसी की उम्मीद थी अमरीकी फेडरल रिजर्व ने बेंचमार्क इंट्रेस्ट रेट को 25 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 0.75 प्रतिशत से 1 प्रतिशत कर दी। पिछले तीन महनों में फेड रिजर्व द्वारा यह तीसरी बढ़ौतरी है। इसके बाद अमरीकी शेयर बाजार में उछाल के अलावा सोने में चमक भी दर्ज हुई है।

इस बढ़ौतरी के बाद अमरीका में छोटी अवधि के लिए कर्ज की दर 0.75 से 1 फीसदी के बीच हो जाएगी। फेड की ओर से यह बढ़ौतरी इस बात का संकेत है कि अमरीकी अर्थव्यवस्था मजबूत विकास के लिए तैयार है। ऐसे में फेड की ओर से आने वाले दिनों में भी ब्याज दरों में बढ़ौतरी देखने को मिल सकती है।

फेडरल रिजर्व की बैठक के बाद चेयरपर्सन जेनेट येलेन ने कहा कि लोगों को यह समझना होगा कि अब हम अपने उद्देश्यों के करीब पहुंच रहे हैं। आने वाले दिनों में भी फेडल रिजर्व की रेट हाईक आंकड़ों पर आधारित होगी और फेड किसी आक्रामक बढ़ौतरी के मूड में नहीं है।

 

Advertising