बढ़ने वाले हैं फीचर Phones के दाम, यह है वजह

Monday, Jul 10, 2017 - 09:48 AM (IST)

नई दिल्ली: ग्राहकों खासकर महिलाओं की सुरक्षा के लिहाज से दूरसंचार विभाग ने सस्ते मोबाइलों में जी.पी.एस. के स्थानपर वैकल्पिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने की हैंडसेट निर्माताओं की मांग खारिज कर दी है। हालांकि मोबाइल हैंड सेट उद्योग ने इससे फीचर मोबाइलों के दाम 50 फीसदी बढ़ जाने की चेतावनी दी है।

जनवरी 2018 से लागू होगा यह फैसला
सरकार ने फीचर फोन समेत सभी मोबाइलों में एक जनवरी, 2018 से ग्लोबल पोजिशिनिंग सिस्टम (जी.पी.एस.) अनिवार्य कर दिया है ताकि मुश्किल घड़ी में ग्राहक की अवस्थिति का पता चल सके। दूरसंचार विभाग ने कहा इंडियन सेल्युलर एसोसिएशन से कहा, जी.पी.एस. मुश्किल की घड़ी में ग्राहक की अवस्थिति के बारे में मुख्य औजार है इसलिए सरकार ने एक जनवरी, 2018 से सभी मोबाइल फोनों में इसे लगाने का फैसला किया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज मोहिंद्रू ने कहा, सस्ते फीचर फोन का दाम 50 फीसदी तक बढ़ सकता है क्योंकि जी.पी.एस. लगाने के लिए बेहतर विन्यास की जरुरत होगी। 

Advertising