एफसीए इंडिया MY 20 Jeep Compass की 547 इकाइयों को वापस लेगी

Saturday, Aug 01, 2020 - 06:08 PM (IST)

नई दिल्ली: ऑटोमोबाइल विनिर्माता एफसीए इंडिया ने कहा कि वह अपने ‘एमवाई20 जीप कम्पास’ मॉडल की 547 इकाइयों को वापल लेगी। कंपनी ने बताया कि वह एहतियात के तौर पर वाइपर असेंबली में इस्तेमाल होने वाले ‘ब्रेस नट’ के फिटमेंट में सुधार के लिए इन इकाइयों को वापस ले रही है।

कंपनी ने बताया कि एक नियमित वाहन गुणवत्ता परीक्षण के दौरान उसने पाया कि ब्रेस नट को बेहतर बनाने की गुंजाइश है, जिसका इस्तेमाल एमवाई20 जीप कम्पास वाहनों की वाइपर असेंबली में किया जाता है। कंपनी ने बताया कि इन वाहनों को 2020 में विनिर्मित किया गया था।


 

rajesh kumar

Advertising