डाटा लीक मामलाः FB को सरकार का नोटिस, 7 अप्रैल तक देना होगा जवाब

Wednesday, Mar 28, 2018 - 07:08 PM (IST)

नई दिल्ली: फेसबुक के डाटा लीक होने के बाद भारत सरकार ने फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को नोटिस भेजा है। यह नोटिस आईटी मंत्रालय की तरफ से भेजा गया है। जुकरबर्ग को इस नोटिस का जवाब 7 अप्रैल तक देने के लिए कहा गया है। 

आपको बता दें कि पिछले दिनों 5 करोड़ फेसबुक यूजर्स का डाटा लीक होने की खबर आई थी। इसके बाद अमेरिका समेत यूरोपीय यूनियन ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है। 2.2 अरब यूजर वाली फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने भी माना था कि उनकी कंपनी से चूक हुई है। इसके बाद जुकरबर्ग ने बाकायदा यूजर्स से माफी भी मांगी थी।

केंद्रीय मंत्री ने दी थी चेतावनी
इससे पहले फेसबुक के डाटा चोरी मामले में फंसने पर सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने भी फेसबुक को कड़ी चेतावनी दी थी। केंद्रीय मंत्री ने कड़े शब्दों में कहा था कि फेसबुक की तरफ से गलत तरीके से भारत की चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने के किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो फेसबुक जैसे सोशल मीडिया मंचों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने फेसबुक के साथ ही कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया था।

Punjab Kesari

Advertising