आज से वाहनों पर FASTag हुआ जरूरी, नहीं लगाने पर देना होगा जुर्माना

Monday, Feb 15, 2021 - 11:14 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोमवार (15 फरवरी 2021) से सभी टोल पर फास्टैग अनिवार्य हो गया है यानी आज से अगर आपके वाहन में फास्टैग नहीं लगा होगा तो आपको टोल प्लाजा पार करने के लिए दोगुना टोल टैक्स या जुर्माना देना होगा। बता दें कि यह नई व्यवस्था टू-व्हीलर्स के लिए नहीं है। हाल ही में फास्टैग को रिचार्ज कराने में आ रही दिक्कतों को भी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने दूर कर लिया है। अगर किसी वाहन का फास्टैग अकाउंट रिचार्ज नहीं है तो वाहन चालक टोल पर इसे रिचार्ज करा पाएंगे।  

कैसे काम करता है फास्टैग? 
फास्टैग इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन तकनीक है। इसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) का इस्तेमाल होता है। फास्टैग रिचार्ज होने वाला प्रीपेड टैग है जो आपको अपनी गाड़ी के विंडशील्ड पर अंदर की तरफ से लगाना पड़ता है। जैसे ही आपकी गाड़ी टोल प्लाजा के पास आती है, तो टोल प्लाजा पर लगा सेंसर आपके वाहन के विंडस्क्रीन पर लगे फास्टैग को ट्रैक कर लेता है। इसके बाद आपके फास्टटैग अकाउंट से उस टोल प्लाजा पर लगने वाला शुल्क कट जाता है। इस तरह आप टोल प्लाजा पर रुके बगैर शुल्क का भुगतान कर पाते हैं। वाहन में लगा यह टैग आपके प्रीपेड खाते के सक्रिय होते ही अपना काम शुरू कर देगा। वहीं, जब आपके फास्टैग अकाउंट की राशि खत्म हो जाएगी, तो आपको उसे फिर से रिचार्ज करवाना पड़ेगा।

यहां से ले सकते हैं फास्टैग

  • टोल प्लाजा
  • राष्ट्रीय राजमार्ग पर मौजूद पेट्रोल पंप
  • आरटीओ
  • NHAI ऑफिस
  • ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे कि अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम आदि
  • बैंक (ICICI बैंक, HDFC बैंक, एक्सिस बैंक आदि)
  • मोबाइल बैंकिंग ऐप्स
  • माय फास्टैग ऐप, सुखद यात्रा ऐप
  • NHAI, IHMCL, NPCI वेबसाइट्स
  • Paytm ऐप

इन दस्तावेजों की जरूरत

  • गाड़ी की आरसी (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट)
  • गाड़ी के मालिक के मुताबिक केवाईसी डॉक्यूमेंट्स

इन दोनों डॉक्यूमेंट्स के अलावा व्यक्ति को आईडीप्रूफ और एड्रेसप्रूफ के लिए नीचे दिए दिए डॉक्यूमेंट की कॉपी देनी होगी और एक पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ लगेगी।

  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड (पते के साथ)
  • पासपोर्ट
  • फास्टैग को कैसे रिचार्ज करें?

फास्टैग को रिचार्ज करने के लिए यूजर उस बैंक की वेबसाइट पर जा सकता है, जिसने फास्टैग को उपलब्ध कराया है और उसे दिए गए भुगतान के माध्यमों के जरिए रिचार्ज कर सकता है। इसकी जगह वह फास्टैग को ट्रैक और रिचार्ज करने के लिए IHMCL मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकता है। Paytm FASTag को रिचार्ज करने के लिए अपने पेटीएम वॉलेट में पैसे एड करें।

jyoti choudhary

Advertising