अमरीकी बाजार में तेजी, नैस्डैक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद

Friday, Mar 31, 2017 - 09:04 AM (IST)

न्यूयॉर्कः कल के कारोबार में अमरीकी बाजार में तेजी देखने को मिली है। कल बैंकिंग शेयरों के दम पर नैस्डैक रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने में कमयाब रहा। कल के कारोबार में बैंक शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला। इस बीच यूएस इकोनामी मार्च तिमाही में उम्मीद से ज्यादा बढ़ी है। अमरीकी बेरोजगारी क्लेम घटकर 2 लाख 58 हजार पर आ गए हैं। वहीं यूरोपीय बाजार में भी तेजी देखने को मिली है जबकि एशियाई बाजार मिले जुले दिख रहे हैं। उधर कच्चा तेल 1 फीसदी उछलकर 53 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा है जबकि डॉलर में मजबूती से सोना कमजोर हुआ है।

गुरु के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 69.17 अंक यानी 0.33 फीसदी बढ़कर 20728.49 पर, एसएंडपी-500 इंडेक्स 6.93 अंक यानि 0.29 फीसदी बढ़कर 2368.06 पर और नैस्डेक 16.80 अंक यानी 0.28 फीसदी की मजबूती के साथ 5914.34 पर बंद हुआ।
 

Advertising