किसान 10 जनवरी तक रबी फसलों का बीमा करा सकते हैं

Friday, Dec 30, 2016 - 06:55 PM (IST)

नई दिल्ली: नोटबंदी के कारण प्रभावित होने वाले किसानों को राहत देते हुए सरकार ने आज रबी (जाड़े की) 2016-17 की फसलों के बीमा कराने का समय 31 दिसंबर से बढ़ाकर 10 जनवरी तक कर दिया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के तहत रबी फसलों के लिए बैंक से ऋण लेने वाले और ऋण नहीं लेने वाले दोनों ही किसानों के लिए बीमा पॉलिसी खरीदने की समय सीमा कल (31 दिसंबर) को समाप्त हो रही है।  

कृषि मंत्रालय ने बैंकों, बीमाकर्ताआें और प्रदेश सरकारों को जारी किए गए निर्देश में कहा, 'इस मंत्रालय की जानकारी में लाया गया है कि पीएमएफबीवाई के तहत वर्ष 2016-17 के रबी सत्र के दौरान कुछ बड़े नोटों के चलन को प्रतिबंधित करने की वजह से किसान तथा बैंक: वित्तीय संस्थानों सहित सभी अंशधारकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है बीमा कराने की समयसीमा को 10 जनवरी 2017 तक बढ़ाने का फैसला किया गया है।'

Advertising