अमेरिकी बाजार में गिरवट, डाओ 20 अंक गिरकर बंद

Thursday, Feb 08, 2018 - 08:44 AM (IST)

न्यूयॉर्कः बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी से निवेशकों में घबराहट बढ़ती नजर आ रही है। बुधवार को इंट्राडे में बॉन्ड यील्ड बढ़कर 2.845 फीसदी पहुंच गई। लिहाजा बुधवार के कारोबारी सत्र में भारी उतार-चढ़ाव के बाद अमेरिकी बाजार गिरकर बंद हुए हैं। इस बीच मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि बाजार में टॉप बनने की तैयारी में है।

इंट्राडे में डाओ जोंस में एक वक्त 381 अंकों की तेजी थी, लेकिन अंत में 20 अंकों की गिरावट के साथ 24,892.8 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक 63.2 अंक यानि 0.9 फीसदी गिरकर 7,052.7 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा एसएंडपी 500 इंडेक्स 13.5 अंक यानि 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,681.7 के स्तर पर बंद हुआ है।

Advertising