Flipkart पर बिक रहे थे नकली जूते, मशहूर कंपनी ने ठोका मुकदमा

Tuesday, Dec 26, 2017 - 02:30 PM (IST)

नई दिल्लीः लोगों में आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज काफी हद तक बढ़ गया है। लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग करने के चक्कर में कई बार लोगों के साथ फ्रॉड हो जाता है और वह पैसों से हाथ धो बैठते हैं। एेसा ही एक मामला भारतीय ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर एक जानी मानी अमरीकी कंपनी स्केचर्स के नकली जूते बेचने का सामने आया है।

स्केचर्स ने फ्लिपकार्ट और फ्लिपकार्ट पर सामान बेचने वाले चार वेंडर्स के खिलाफ कथित तौर पर नकली सामान बेचने के लिए मुकदमा किया है। कोर्ट की तरफ से नियुक्त लोकल कमिश्नरों की मदद से स्केचर्स ने दिल्ली और अहमदाबाद में सात गोदामों पर नकली सामान पकड़ने के लिए छापे मारे। ये छापे रीटेल नेट, टेक कनेक्ट, यूनिकेम लॉजिस्टिक्स और मार्को वैगन पर मारे गए थे। छापेमारी के दौरान 15,000 जोड़ी जूते बरामद किए गए हैं। कंपनी ने दिल्ली हाईकोर्ट में दायर याचिका में यह जानकारी दी है। अभी इन वेंडरों के और गोदामों पर छापेमारी की जा सकती है। इस बारे में पूछने पर स्केचर्स के प्रवक्ता ने मामला अदालत में होने की बात कहकर जानकारी देने से इनकार कर दिया।
 

Advertising