Facebook के शेयर गिरने से अमेरिकी बाजारों में जोरदार गिरावट

punjabkesari.in Tuesday, Mar 20, 2018 - 09:19 AM (IST)

नई दिल्लीः हफ्ते के पहले कारोबारी दिन अमेरिकी बाजारों में जोरदार गिरावट देखने को मिली है। फेसबुक के शेयर में 6.8 फीसदी की गिरावट से बाजार टूटे हैं। ट्रंप के प्रचारकों द्वारा 5 करोड़ फेसबुक यूजर्स का डाटा चुराने की खबरें हैं। वहीं आज से फेडरल रिजर्व की दो दिन की बैठक शुरू होने वाली है।

सोमवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 335.6 अंक यानि 1.4 फीसदी गिरकर 24,610.9 के स्तर पर, नैस्डैक 137.7 अंक यानि 1.8 फीसदी टूटकर 7,344.2 के स्तर पर और एसएंडपी 500 इंडेक्स 39.1 अंक यानि करीब 1.5 फीसदी लुढ़क कर 2,712.9 के स्तर पर बंद हुआ है।

एशियाई बाजारों में कमजोरी, एसजीएक्स निफ्टी 0.25% गिरा
एशियाई बाजारों में कमजोरी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 167 अंक यानि 0.8 फीसदी गिरकर 21,315 के स्तर पर, हैंग सेंग 133 अंक यानि 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 31,380 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 21.5 अंक यानि 0.2 फीसदी गिरकर 10,093.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.2 फीसदी लुढ़का है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.25 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। ताइवान इंडेक्स 0.5 फीसदी से ज्यादा टूटा है। शंघाई कम्पोजिट में 0.3 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News