एप्पल के नए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 14 को लेकर फेसबुक ने जारी की ये चेतावनी

Thursday, Aug 27, 2020 - 05:29 AM (IST)

जालंधर( टेक डेस्क) ः एप्पल द्वारा जल्द लांच नए किए जा रहे आपरेटिंग सिस्टम आईओएस 14 ने फेसबुक के जरिए काम करने वले दुनिया भर के करीब 19 हजार डेवेल्पर्स और पब्लिशर्स के रोजगार पर तलवार लटका दी है। हालांकि आईओएस 14 अभी लांच नहीं हुआ है और न ही इसकी लांचिंग की तिथि की घोषणा हुई है लेकिन फेसबुक ने बुधवार को अपने साथ जुड़े दुनिया भर के तमाम पब्लिशर्स को एप्पल के इस नए आपरेटिंग सिस्टम से होने वाले संभावित नुकसान को लेकर पब्लिशर्स और डेवेलपर्स को चेतावनी जारी कर दी है।

फेसबुक ने बुधवार को चेतावानी दी है कि आईओएस 14 की लांचिंग से फेसबुक पर मौजूद पब्लिशर्स का राजस्व 50 फीसदी तक गिर सकता है। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि आईओएस 14 में डेवलपर्स को यूजर्स के द्वारा विजिट की जाने वाली वेबसाइट को ट्रैक करने के लिए परमिशन मांगनी होगी और ऐसी संभावना है कि आईओएस 14 के यूजर्स डेवेलपर्स को ऐसी परमिशन नहीं देंगे जिसके चलते फेसबुक लक्ष्य के मुताबिक यूजर्स को विज्ञापन नहीं दिखा पाएगा और इसका सीधा नुकसान पब्लिशर्स को होगा। 

हालांकि फेसबुक ने बुधवार को यह भी स्पष्ट किया कि वह इसका समाधान निकालने की कोशिश कर रहा है। दरअसल अधिकतर डेवेलपर और पब्लिशर दर्शकों को उनकी पसंद के हिसाब से ऑडियंस नेटवर्क साथ में टूल का इस्तेमाल करके विज्ञापन दिखाते हैं लेकिन आईओएस 14 के यूजर्स के को विज्ञापन दिखाने के लिए यह टूल इस्तेमाल नहीं हो पाएगा। 

हालांकि आईओएस 14 यूजर्स के अलावा अन्य यूजर्स विज्ञापन देख पाएंगे लेकिन इससे डेवेलपर्स और पब्लिशर्स को प्रति विज्ञापन कम पैसे मिलेंगे क्योंकि यह किसी भी विज्ञापन दाता की पहुंच को सीमित कर देगा। फेसबुक की शुरुआती जांच में सामने आया है कि इससे पब्लिशर्ज और डेवेलपर्स का राजस्व कम से कम 50 फीसदी तक घटेगा और राजस्व पर यह प्रभाव निकट भविष्य में ज्यादा भी हो सकता है। फेसबुक ने कहा है कि वह अपने पब्लिशर्स और डेवेलपर्स को इस मामले में मदद करने के लिए छोटी और लंबी अवधि की रणनीति बनाने में जुटा है। 

Pardeep

Advertising