जकरबर्ग को Facebook के चेयरमैन और CEO पद से हटाना चाहते हैं निवेशक

Saturday, Nov 17, 2018 - 06:16 PM (IST)

नई दिल्लीः मुश्किल में फंसे फेसबुक के चेयरमैन एवं सीईओ मार्क जकरबर्ग की परेशानी बढ़ती दिख रही है। अब फेसबुक के निवेशकों ने उन पर पद छोड़ने का दबाव डाला है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने हाल ही में एक रिपोर्ट प्रकाशित कर खुलासा किया कि फेसबुक कई बार अपनी आलोचनाओं को दबाने और लोगों के मन में कंपनी के खिलाफ भरे गुस्से को दूर करने के लिए अरबपति जॉर्ज सोरोस की सेवाएं लेती है और आलोचना को अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों की तरफ मोड़ने का काम करती है।

वहीं, टेलीग्राफ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कैंब्रिज एनालिटिका के मामले में अपनी आलोचना को दबाने के लिए उसने जनसंचार कंपनी डिफाइनर्स पब्लिक अफेयर्स की सहायता ली है। इन खबरों पर फेसबुक में 85 लाख पौंड की हिस्सेदारी रखने वाले ट्रिलियम एसेट मैनेजमेंट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जोनास करॉन ने पिछली रात जकरबर्ग से फेसबुक के चेयरमैन पद से इस्तीफा देने की मांग की। 

अखबार ने उनके हवाले से लिखा है, "फेसबुक अजीब तरह का व्यवहार कर रही है। यह सही नहीं है, यह एक कंपनी है और कंपनियों को चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पदों को अलग रखने जरूरत होती है।"  


 

jyoti choudhary

Advertising