फैब ग्रुप ने भारत में लांच किए नए व्हीकल्स

Wednesday, Nov 02, 2016 - 03:17 PM (IST)

नई दिल्लीः फैब्युलस एंड बियॉन्ड ग्रुप (FAB) ने भारत में अपनी नई मोटरसाइकिल्स लांच की है और इसके अलावा एक 125 सीसी स्कूटर भी भारतीय बाजार में उतारा है। 4 बाइक्स और एक स्कूटर के लांच के बाद कंपनी आंध्र प्रदेश और मेट्रो शहरों में अपने डीलरशिप नैटवर्क को विस्तार देने की योजना पर काम कर रही है। कंपनी की इन बाइक्स की कीमत 40,000 रुपए से शुरू होकर 2 लाख रुपए के बीच रखी गई है। लांच के मौके पर फैब मोटरसाइकिल के मैनेजिंग डायरेक्टर एमजी शरीक ने कहा है कि फैब मोटर इंडिया का ध्यान मिडिल और अपर मिडिल क्लास ग्राहकों पर है, साथ ही कहा गया कि हम लो इनकम ग्रुप के लोगों के लिए बजट मोटरसाइकिल लांच करना चाहते हैं। 
 

कंपनी द्वारा लांच किए गए व्हीकल:
1. स्ट्रीट बाइक - एक्सपी 150 - 150 सीसी -  कीमत- 76,000 रुपए (एक्स-शोरूम)
2. स्ट्रीट बाइक - जेएफ - 150 सीसी - कीमत- 70,000 रुपए (एक्स-शोरूम)
3. स्पोर्ट्स बाइक - डीएलएस 200 - 200 सीसी - कीमत- 1,55,000 रुपए (एक्स-शोरूम)
4. स्पोर्ट्स बाइक - एलवाई 200 - 200 सीसी - कीमत- 1,45,000 रुपए (एक्स-शोरूम)
5. स्कूटर - 125 टी - 125 सीसी - कीमत- 52,500 रुपए (एक्स-शोरूम)

Advertising