रुपया 12 पैसे चढ़ा

Tuesday, Aug 23, 2016 - 05:51 PM (IST)

मुंबईः डॉलर के कमजोर पडऩे से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 3 कारोबारी दिवसों की गिरावट के बाद आज 12 पैसे मजबूत होकर 67.06 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी दिवस यह 12 पैसे टूटकर एक महीने के निचले स्तर 67.18 रुपए प्रति डॉलर रहा था। पिछले 3 कारोबारी दिवसों में इसमें कुल 42 पैसे की गिरावट दर्ज की गई थी। कारोबार की शुरूआत में पिछले दिवस के मुकाबले 2 पैसे मजबूत होकर रुपया 67.16 रुपए प्रति डॉलर पर खुला और यही दिवस का निचला स्तर भी रहा। कारोबार के दौरान 67.04 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद यह अंतत: 67.06 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। 

 

विश्लेषकों के अनुसार प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पडऩे से रुपया मजबूत हुआ। अमरीका में फेडरल रिजर्व द्वारा सितंबर में ब्याज दर बढ़ाने की उम्मीद क्षीण पडऩे से डॉलर कमजोर हुआ और इसका फायदा भारतीय मुद्रा को मिला। इसके अलावा घरेलू शेयर बाजारों के हरे निशान में रहने से भी इसे समर्थन मिला। 

Advertising