निर्यात अप्रैल में 5.17 फीसदी बढ़कर 25.91 अरब डॉलर रहा

Wednesday, May 16, 2018 - 11:58 AM (IST)

नई दिल्लीः इंजीनियरिंग, रसायन एवं औषधि क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन से निर्यात अप्रैल महीने में पिछले वर्ष के इसी महीने के मुकाबले 5.17 फीसदी बढ़कर 25.91 अरब डॉलर रहा। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार आयात भी सालाना आधार पर 4.60 फीसदी बढ़कर 39.63 अरब डॉलर रहा। इससे व्यापार घाटा 13.72 अरब डॉलर रहा।

आलोच्य महीने के दौरान तेल आयात 10.41 अरब डॉलर रहा जो पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 41.5 फीसदी अधिक है। हालांकि गैर-तेल आयात इस साल अप्रैल में 4.3 फीसदी घटकर 29.21 अरब डॉलर रहा। इंजीनियरिंग, रसायन तथा औषधि निर्यात में आलोच्य महीने में क्रमशः 17.63 फीसदी, 38.48 फीसदी तथा 13.56 फीसदी की वृद्धि हुई।

हालांकि पेट्रोलियम उत्पाद, कालीन, रत्न तथा आभूषण एवं लौह अयस्क के निर्यात में गिरावट दर्ज की गई। सोने का आयात भी अप्रैल में 33 फीसदी घटकर 2.58 अरब डॉलर रहा। मार्च में निर्यात 0.66 फीसदी घटकर 29.11 अरब डॉलर रहा। हालांकि पूरे वित्त वर्ष 2017-18 में निर्यात 9.78 फीसदी बढ़ा।   

Supreet Kaur

Advertising