अगस्त में तैयार इस्पात का निर्यात 36 प्रतिशत, आयात 62 प्रतिशत बढ़ा

Sunday, Sep 24, 2017 - 03:48 PM (IST)

नई दिल्लीः देश का तैयार इस्पात का निर्यात अगस्त में 36 प्रतिशत बढ़कर 9.23 लाख टन रहा है। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। पिछले साल समान महीने में यह आंकड़ा 6.79 लाख टन रहा था। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से अगस्त की अवधि में तैयार इस्पात का निर्यात 57.1 प्रतिशत बढ़कर 37.3 लाख टन रहा है जो एक साल पहले समान अवधि में 23.7 लाख टन रहा था।  संयुक्त संयंत्र समिति (जेपीसी) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार अगस्त में तैयार इस्पात का आयात 62 प्रतिशत बढ़कर 9.55 लाख टन रहा। अप्रैल से अगस्त की अवधि में तैयार इस्पात का आयात 15.9 प्रतिशत बढ़कर 34.58 लाख टन पर पहुंच गया, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 29.83 लाख टन रहा था। 

रिपोर्ट कहती है कि अगस्त महीने में भारत तैयार इस्पात का शुद्ध आयातक रहा है। हालांकि अप्रैल से अगस्त की अवधि में देश का शुद्ध निर्यातक का दर्जा कायम है। अगस्त में देश की तैयार इस्पात की खपत 74.1 लाख टन रही, जो इससे पिछले साल की समान अवधि से 4.6 प्रतिशत अधिक है। अप्रैल-अगस्त में तैयार इस्पात का उपभोग 4.4 प्रतिशत बढ़कर 3.53 करोड़ टन रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 3.38 करोड़ टन रहा था।  

Advertising