निर्यात ने लगाई छलांग, 30.55 प्रतिशत की हुई बढ़त

Saturday, Dec 16, 2017 - 12:40 PM (IST)

नई दिल्ली : अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भारतीय इंजीनियरिंग और पैट्रोलियम उत्पाद, जेवरात-आभूषण, फार्मा और रसायन की मांग आने के कारण मौजूदा वर्ष के नवम्बर में निर्यात 30.55 प्रतिशत बढ़कर 26 अरब 19 करोड़ डालर हो गया है जबकि इससे पिछले साल यह आंकड़ा 20 अरब डालर 60 लाख डालर रहा था। सरकार के जारी आंकड़ों के अनुसार अक्तूबर 2017 में निर्यात में 1.12 प्रतिशत की गिरावट आई थी। नवम्बर 2017 के दौरान इंजीनियरिंग उत्पाद में 43.76  प्रतिशत, पैट्रोलियम उत्पाद में 47.68, रत्न एवं जेवरात में 32.69, रसायन में 54.28 प्रतिशत और फार्मा में 13.39 प्रतिशत की बढ़ौतरी हुई है। अप्रैल से नवम्बर 2017 के दौरान कुल निर्यात 12.01 प्रतिशत बढ़कर 196 अरब 48 करोड़ डालर हो गया है।

नवम्बर 2017 के दौरान आयात में 19.61 प्रतिशत की बढ़ौतरी के साथ 20 अरब 20 लाख डालर हो गया है जबकि नवम्बर 2016 में 33 अरब 46 करोड़ डालर का माल विदेशों से मंगाया गया था।  नवम्बर के आयात में पैट्रोलियम और कच्चा तेल में 39.14 प्रतिशत, इलैक्ट्रोनिक्स उत्पाद में 24.97 प्रतिशत, मोती और कीमती पत्थर में 85.80, मशीनरी में 23.24 प्रतिशत और कोयले में 51.80 प्रतिशत की तेजी आई है। अप्रैल से नवम्बर 2017 के दौरान कुल आयात 296 अरब 45 करोड़ डालर हो गया है जबकि अप्रैल से नवम्बर 2016 में यह आंकड़ा 243 अरब 29 करोड़ डालर रहा था।

Advertising