मार्च महीने में निर्यात में आया 60% उछाल, FY21 में रही 7% की गिरावट

Friday, Apr 16, 2021 - 12:47 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश का निर्यात इस साल मार्च में पिछले साल मार्च के मुकाबले 60.29 फीसदी उछलकर 34.45 अरब डॉलर रहा। हालांकि, वित्त वर्ष 2020-21 (FY21) में यह एक साल पहले के निर्यात कारोबार के मुकाबले 7.26 फीसदी घटकर 290.63 अरब डॉलर रह गया। गुरुवार को जारी सरकारी आंकड़े के मुताबिक, आयात भी मार्च महीने में 53.74 फीसदी बढ़कर 48.38 अरब डॉलर रहा लेकिन वित्त वर्ष 2020-21 में अप्रैल-मार्च के दौरान 18 फीसदी घटकर 389.18 अरब डॉलर रहा।

व्यापार घाटा मार्च 2021 में बढ़कर 13.93 अरब डॉलर रहा 
आंकड़े के मुताबिक, व्यापार घाटा मार्च 2021 में बढ़कर 13.93 अरब डॉलर रहा जो मार्च 2020 में 9.98 अरब डॉलर था। हालांकि पूरे वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान व्यापार घाटा कम होकर 98.56 अरब डॉलर रहा जो 2019-20 में 161.35 अरब डॉलर रहा था।

रत्न-आभूषणों का निर्यात बीते वित्त वर्ष में 25.71% घटा
गौरतलब है कि रत्न एवं आभूषणों का निर्यात बीते वित्त वर्ष 2020-21 में इससे पिछले साल की तुलना में 25.71 फीसदी गिरकर 1,85,952.34 करोड़ रुपए रह गया। उद्योग संगठन रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद (GJEPC) ने कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से पैदा हुई अड़चनों से निर्यात का आंकड़ा नीचे आया है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 में रत्न एवं आभूषणों का निर्यात 2,50,319.89 करोड़ रुपए रहा था।

जीजेईपीसी के चेयरमैन कोलिन शाह ने सोमवार जारी बयान में कहा, ''2020-21 का साल अपवाद वाला है लेकिन इसके बावजूद उद्योग ने जुझारू क्षमता दिखाई। उद्योग ने नए सामान्य के अनुरूप खुद को ढाला और वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में निर्यात में सुधार दिखाई दिया।''
 

jyoti choudhary

Advertising