जून के पहले हफ्ते में निर्यात 52.39% बढ़कर 7.71 अरब डॉलर रहा

Wednesday, Jun 09, 2021 - 01:15 PM (IST)

नई दिल्लीः वाणिज्य मंत्रालय के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार रत्न और आभूषण, इंजीनियरिंग तथा पेट्रोलियम उत्पादों सहित विभिन्न क्षेत्रों में अच्छी मांग के चलते भारत का निर्यात इस महीने के पहले सप्ताह के दौरान 52.39 प्रतिशत बढ़कर 7.71 अरब डॉलर हो गया। आयात भी 1-7 जून के दौरान लगभग 83 प्रतिशत बढ़कर 9.1 अरब डॉलर हो गया। आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान इंजीनियरिंग का निर्यात 59.7 प्रतिशत बढ़कर 74.11 करोड़ अमरीकी डालर, रत्न और आभूषण का निर्यात 96.38 प्रतिशत बढ़कर 29.78 करोड़ अमरीकी डालर और पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात 69.53 प्रतिशत बढ़कर 53.06 करोड़ अमरीकी डॉलर हो गया। 

हालांकि, समीक्षाधीन अवधि में लौह अयस्क, तिलहन और मसालों के निर्यात में नकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई। जून के पहले सप्ताह में पेट्रोलियम और कच्चे तेल का आयात 135 प्रतिशत बढ़कर 1.09 अरब डॉलर हो गया। इसी तरह इलेक्ट्रॉनिक सामान, मोती तथा कीमती पत्थरों के आयात में भी बढ़ोतरी हुई। इस दौरान अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात और बांग्लादेश को निर्यात में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई, जबकि चीन, अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात से आयात तेजी से बढ़ा। 

jyoti choudhary

Advertising