निर्यातकों को 7000 करोड़ रुपए के जीएसटी रिफंड को मंजूरी

Saturday, Jun 09, 2018 - 01:44 PM (IST)

नई दिल्लीः विशेष रिफंड पखवाड़े के पहले नौ दिन में निर्यातकों को 7000 करोड़ रुपए से अधिक के जीएसटी रिफंड मंजूर किए गए हैं। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर व सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने एक ट्वीट में यह जानकारी दी।

बोर्ड जीएसटी के तहत निर्यातकों के रिफंड मामलों के त्वरित निपटान के लिए विशेष रिफंड पखवाड़े का आयोजन 31 मई से 14 जून 2018 तक कर रहा है। ट्वीट में कहा गया है, ‘मौजूदा विशेष पखवाड़े में अब तक 7000 करोड़ रुपए से अधिक के आईजीएसटी/आईटीसी रिफंड मंजूर किए गए हैं।’ उल्लेखनीय है कि विभिन्न विसंगतियों के चलते निर्यातकों का कुल मिलाकर लगभग 14000 करोड़ रुपए का रिफंड अटका हुआ है।       
 

Supreet Kaur

Advertising