बजट 2018: एक्सपोर्ट सेक्टर के लिए खुलेगा सौगातों का पिटारा

Thursday, Jan 25, 2018 - 11:53 AM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक मंदी और चीन से कड़ी टक्कर से जूझ रहे एक्सपोर्ट सेक्टर को अब बजट से आस है। एक्सपोर्ट सेक्टर को उम्मीद है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली आम बजट  में ऐसे उपाय करेंगे, जिससे न सिर्फ लघु और मध्यम उद्योगों को मदद मिलेगी बल्कि इसके परिणाम स्वरूप निर्यात को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

बजट में एक्सपोर्ट पर सरकार का फोकस हो सकता है ताकि एक्सपोर्ट सेक्टर में रोजगार को बढ़ावा दिया जा सकें। बजट में खास तौर पर एक्सपोर्ट सेक्टर में मर्केटाइज एक्सपोर्ट फ्रॉम इंडिया स्कीम (एमईआईएस) और सर्विस एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने का एलान हो सकता है। प्रोडक्ट के एक्सपोर्ट पर फोकस हो सकता है। बजट में आबंटन में करीब 30 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। एमईआईएस के तहत एक्सपोर्टर्स को 2, 3 और 5 फीसदी तक ड्यूटी वापस हो जाती है। सरकार एग्रो प्रोडक्ट के एक्सपोर्ट के लिए खास पॉलिसी का एलान कर सकती है। साथ ही बजट में लॉजिस्टिक्स को बढ़ावा देने में एक्सपोर्ट पर केंद्रीत कदम भी उठाएं जा सकते है।

Advertising