साल 2016-17 में कमजोर रहा बासमती का निर्यात

Thursday, Jun 15, 2017 - 02:54 PM (IST)

नई दिल्लीः साल 2016-17 में बासमती का कुल निर्यात साल 2015-16 के मुकाबले कमजोर रहा। साल 2016-17 में देश से कुल बासमती चावल का निर्यात 40,00,471.56 टन ही हो पाया जबकि साल 2015-16 में निर्यात 40,45,796.26 टन का था। साल 2016-17 में बासमती चावल के कुल निर्यात में 45324 टन की कमी दर्ज की गई है। हालांकि साल 2017-18 के अप्रैल महीने की बात करें तो अप्रैल में निर्यात सौदों में बढ़त देखने को मिली है।

महीनेवार अगर देखें तो महीनेवार अप्रैल 2017 में बासमती चावल का कुल निर्यात 3,89,406 टन का हुआ है। जबकि अप्रैल 2016 में बासमती चावल का कुल निर्यात 3,36,769 टन का हुआ था। अप्रैल महीने में बासमती के चावल निर्यात में 52637 टन का इजाफा दर्ज किया गया है। हाल फिलहाल में भी बासमती चावल की कीमतों में तेजी देखने को मिली लेकिन बीते एक महीने से बासमती चावल की कीमतों में गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है। धान की बुआई भी देशभर में शुरु हो गई है और माॅनसून को लेकर सकारात्मक रुझान सामने आए हैं। जिससे धान की रिकाॅर्ड पैदावार अनुमानित है।

Advertising