महंगा होगा हवाई सफर, एविएशन फ्यूल के दाम 3434 रुपए प्रति किलोलीटर बढ़े

Thursday, Feb 01, 2018 - 09:55 AM (IST)

नई दिल्लीः अगर आप हवाई सफर करने की योजना बना रहे हैं तो आपको इस बार ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। विमान ईंधन यानी एटीएफ के दाम में लगातार 9वें महीने बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। इस दौरान इसकी कीमत 3434 रुपए प्रति किलोलीटर बढ़ चुकी है। देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के मुताबिक गुरुवार से दिल्ली में विमान एटीएफ का मूल्य 3434 रुपए बढ़कर 60894 रुपए प्रति किलोलीटर हो गया है। इससे पहले इसकी कीमत 57460 रुपए प्रति किलोलीटर थी।

क्यों बढ़ रही है कीमतें
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार बढ़ौतरी के कारण जून 2017 से एटीएफ की कीमतें बढ़ रही है और यह लगातार 9वां महीना है जब एटीएफ की कीमत बढ़ाई गई है। जनवरी 2018 को इसकी कीमत 57460 रुपए प्रति किलोलीटर थी।

बाकी शहरों में क्या है कीमत
कोलकाता में एटीएफ की कीमत 65583 रुपए, मुंबई में 60581 रुपए और चेन्नई में 64236 रुपए प्रति किलोलीटर महंगा हो गया है। 

 

Advertising