बजट 2017 से FMCG सेक्टर की क्या हैं उम्मीदें?

Saturday, Jan 14, 2017 - 02:52 PM (IST)

नई दिल्लीः मैरिको के एमडी और सीईओ सौगाता गुप्ता ने बताया कि नवंबर में कंपनी की बिक्री पर नोटबंदी का असर हुआ है। नोटबंदी का असर ग्रामीण इलाकों में ज्यादा हुआ है, इसका असर होल सेल सेगमेंट पर भी हुआ है।

सौगाता गुप्ता का कहना है कि नोटबंदी का असर उत्तर और पूर्वी भारत में ज्यादा हुआ है। पश्चिम और दक्षिण भारत में दिसंबर में रिकवरी शुरु हो गई है। सौगाता गुप्ता इस तिमाही से हालात सामान्य हो जाएंगे। जीएसटी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि जीएसटी जुलाई से सितंबर के बीच आ सकता है। जीएसटी आने से ऑर्गनइज्ड कंपनियों को फायदा होगा।

आगामी बजट से उम्मीदों पर बात करते हुए सौगाता गुप्ता ने कहा कि इस बजट में वित्तमंत्री को शहरी इलाकों में टैक्स बेनिफिट देना चाहिए और ग्रामीण इलाकों में खर्चे बढ़ाना चाहिए। सरकार को कृषि की उत्पादकता बढ़ाने और रोजगार सृजित करने पर जोर देना चाहिए। सरकार को उपभोग बढ़ाने पर भी जोर देना चाहिए।

Advertising