RBI के पूर्व गवर्नर ने PNB घोटाले पर की सरकार की खिंचाई

Monday, Jun 11, 2018 - 11:20 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर वाई.वी.रेड्डी ने कई करोड़ों के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले को लेकर सरकार की खिंचाई की। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक बैंकों के स्वामी होने के नाते इस तरह के घोटाले से होने वाले नुकसान के बाद करदाताओं के सवालों के प्रति सरकार जवाबदेह है। 

रेड्डी ने शनिवार को शिवाजी विश्वविद्यालय में ‘बैंकों को सुरक्षित रखना’ विषय में एक व्याख्यान में कहा, ‘‘हालिया महीने में एकमात्र बैंक से संबंधित बड़ा घोटाला सामने आया जिसमें हजारों करोड़ों का चूना लगा। यह स्पष्ट है कि यह धोखाधड़ी है। किसे इन धोखाधडिय़ों के बारे में सबसे अधिक चिंता करनी चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जिन्हें सबसे अधिक चिंता करनी चाहिए वे बैंकों के मालिक हैं और इन बैंकों की मालिक सरकार है। उसी का नुकसान होता है।’’

रेड्डी ने कहा कि इस तरह के बैंकिंग घोटालों में होने वाले नुकसान की भरपाई करदाता करते हैं। उन्होंने कहा कि पीएनबी का घोटाला इतना बड़ा है कि इससे भारतीय रिजर्व बैंक की विश्वसनीयता पर आंच आती है। बैंकों में जनता का विश्वास जमाने की जिम्मेदारी रिजर्व बैंक की होती है। ऐसे में आरबीआई को अपनी पर्यवेक्षण व्यवस्था की समीक्षा करनी चाहिए।’ सरकार के कदम और सरकारी बयान ऐसे होने चाहिए जिससे इस समय आरबीआई में भरोसा मजबूत हो। उन्होंने कहा कि सीबीआई ने बैंकों में घोटाले के खिलाफ कुछ बहुत कठोर कदम उठाए हैं। इनमें क्या वास्तविक अपराधियों पर मुकदमा कायम हुआ है? क्या उन्हें अतत: सजा मिलेगी? क्या इससे दूसरे गड़बड़ी करने से डरेंगे? इन सवालों के जवाब अभी नहीं हैं पर यह बात पक्की है कि बैंकिंग प्रणाली की विश्वसनीयता गिरी है।’     

jyoti choudhary

Advertising