एक जून से सबकुछ हो जाएगा महंगा

Saturday, May 14, 2016 - 04:14 PM (IST)

नई दिल्ली: आपकी जेब एक जून से फिर हल्की होने वाली है। मोबाइल बिल, फिल्म देखना, रेस्टोरेंट जाना आदि सब महंगा हो जाएंगे। एक जून से बढ़ा हुआ सर्विस टैक्स लागू हो जाएगा। फिलहाल सर्विस टैक्स 14.5 प्रतिशत है जोकि एक जून से 15 प्रतिशत हो जाएगा। 0.5 प्रतिशत की वृद्धि किसान कल्याण सेस के तौर पर की जा रही है। इस संबंध में राज्यसभा में फाइनेंस बिल पारित हो चुका है।
 
 
15 प्रतिशत सर्विस टैक्स होने से मोबाइल का बिल तो ज्यादा आएगा ही वहीं होटल में ठहरना, रेस्टोरेंट में खाना आदि भी महंगे हो जाएंगे। एंटरटनेमेंट यानि सिनेमा हॉल में फिल्में देखना भी महंगा हो जाएगा। साथ ही इंश्योरेंस बैंकिंग सर्विस चार्ज का बढऩा भी निश्चित है। बैंक ड्राफ्ट, फंड ट्रांसफर के लिए आईएमपीएस, एसएमएस अलर्ट जैसी सर्विस भी महंगी हो जाएगी। वैसे इस सर्विस टैक्स की बढ़ोतरी की घोषणा आम बजट में ही कर दी गई थी लेकिन राज्यसभा में बिल पारित होने से इसके लागू होने का रास्ता साफ हो गया है।
Advertising