नोटबंदी से इवेंट का बाजार चौपट

Saturday, Nov 19, 2016 - 04:47 PM (IST)

नई दिल्लीः नोटबंदी का असर बड़े इवेंट्स और एक्जिबिशन पर भी हो रहा है। नवंबर-दिसंबर में होने वाले एंटरटेनमेंट शो और एक्जिबिशन कैंसल हो रहे हैं। और तो और लोग शादियों का बजट भी आधा कर रहे हैं।

अहमदाबाद का यूनिवर्सिटी ग्राउंड आम तौर पर नवंबर-दिसंबर में छोटे बड़े एक्जिबिशन से भरा रहता है, लेकिन नोटबंदी के बाद से यहां सन्नाटा है। आयोजक कहते हैं कि विजिटर नहीं होंगे तो एक्जिबिशन किसके लिए। सिर्फ अहमदाबाद में फर्नीचर, ज्वैलरी और रियल एस्टेट से जुड़े 5 से ज्यादा बड़े एक्जिबिशन कैंसल हुए हैं। यही नहीं दुनिया भर में एंटरटेनमेंट इवेंट्स भी कैंसल हो रहे हैं। इवेंट मैंनेजमेंट कंपनियों के मुताबिक शादियों पर भी नोटबंदी का सीधा असर दिख रहा है।

अक्टूबर से लेकर फरवरी तक चलता है शादी, एंटरटेनमेंट और एक्जीबिशन का सीजन और इस सीजन के दौरान कुल मिलाकर करीब 1000 करोड़ रुपए का टर्नओवर गुजरात भर में होता है। आयोजकों का कहना है कि डिमॉनेटाईजेशन के कारण नवंबर और दिसंबर का सीजन तो खराब हो ही गया है, अगर आगे चलके हालत नहीं सुधरे तो इस वर्ष का पूरा सीजन चौपट हो जाएगा।

Advertising