RBI की चेतावनी के बाद भी भारतीय कर रहे ये काम, हो सकता खरता

Thursday, May 18, 2017 - 12:24 PM (IST)

मुम्बई: भारतीय रिजर्व बैंक के लोगों को डिजिटल मुद्रा बिटकॉइन के उपयोग को लेकर सुचेत किए जाने के बावजूद रोजाना 2,500 से ज्यादा उपयोक्ता इसमें निवेश कर रहे हैं। एक घरेलू बिटकॉइन एक्सचेंज के अनुसार इसे डाऊनलोड करने वालों की संख्या 5 लाख तक पहुंच गई है।

एप आधारित बिटकॉइन एक्सचेंज जेबपे ने बयान में कहा कि एंड्रॉयड मंच पर उसके डाऊनलोड की संख्या में हर दिन 2,500 से ज्यादा इजाफा हो रहा है। कम्पनी ने कहा कि यह लोगों के बीच बिटकॉइन की अधिक स्वीकार्यता को दर्शाता है। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय बैंक बार-बार बिटकॉइन जैसी डिजीटल मुद्राओं के उपयोग पर अपनी चिंता जाहिर कर चुका है क्योंकि इससे वित्तीय, विधिक, ग्राहक सुरक्षा एवं सुरक्षा जैसे मुद्दों पर गंभीर खतरा हो सकता है।

Advertising