आयात शुल्क मामले में US के खिलाफ यूरोपीय संघ भी WTO के पास पहुंचा

Tuesday, Apr 17, 2018 - 02:15 PM (IST)

नई दिल्लीः अमेरिका द्वारा इस्पात एवं एल्युमीनियम आयात पर लगाए गए शुल्क के विरोध में चीन की तरह यूरोपीय संघ ने भी आज विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) का रुख किया।

यूरोपीय संघ ने एक बयान में कहा कि इस मामले में एक निर्यातक होने के हितों को देखते हुए वह अमेरिका के साथ ‘सुरक्षा उपायों’ पर सहमति के लिए ‘चर्चा’ करना चाहता है।’’ यह बयान डब्ल्यूटीओ की वेबसाइट पर उपलब्ध है। संघ इस चर्चा को जल्द से जल्द पूरा करना चाहता है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मार्च में इस्पात और एल्युमीनियम आयात पर शुल्क लगाए जाने से दुनिया में व्यापार युद्ध छिड़ जाने की आशंका बलवती हुई हैं। ट्रंप का यह कदम ना सिर्फ चीन बल्कि यूरोपीय देशों को भी लक्ष्य बनाकर किया गया लगता है।  

jyoti choudhary

Advertising